जिला पंचायत से संचालित गौवंश आश्रय स्थल अमहट का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

जिला पंचायत से संचालित गौवंश आश्रय स्थल अमहट का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

केएमबी मो0 अफसर

सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत अमहट में जिला पंचायत द्वारा संचालित गौवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राजस्व निरीक्षक व केयर टेकर उपस्थित पाये गये। गौवंश आश्रय स्थल पर कुल 27 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 23 मादा व 04 नर संरक्षित थे निरीक्षण के दौरान दैनिक सत्यापन रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि दैनिक सत्यापन व निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है और रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाया जा रहा है। गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई संतोष जनक पायी गयी। चारागृह में पर्याप्त मात्रा में भूषा आदि उपलब्ध था। गोवंशों को खाने हेतु हरा चारा दिया जा रहा है, के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी, केयर टेकर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन 02 से 04 किलों हरा चारा मंगाया जाता है, जो प्रतिदिन समाप्त हो जाता है। जिलाधिकारी द्वारा केयर टेकर को निर्देशित किया गया कि गौवंशो को स्वच्छ पानी तथा हरा चारा दिया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। इसके अतिरिक्त अगर कोई गोवंश बीमार होता है, तो पशु चिकित्सा अधिकारी इसकी जाॅच कर उचित उपचार आदि तत्काल मुहैया करायें। उपरोक्त सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال