बांदा पुलिस द्वारा माफिया अतीक गैंग का सहयोगी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बांदा पुलिस द्वारा माफिया अतीक गैंग का सहयोगी मुठभेड़ में गिरफ्तार

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा। माफिया अतीक अहमद गैंग के सहयोगी और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज के फूफा को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बाएं पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक उस पर 50 हजार का इनाम था। वह व्यापारी से एक लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था।मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में बाईपास के पास एसओजी और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में शहर के मर्दननाका निवासी वहीद अहमद (45) गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी वहीद ने पुलिस पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। आरोपी मटौंध थाना क्षेत्र से होकर मध्य प्रदेश की सीमा में घुसने की फिराक में था। एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ गवेंद्र पाल सिंह व अंबुजा त्रिवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वहीद अहमद पर कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में 6 मार्च को व्यापारी व कालवनगंज निवासी श्याम गुप्ता ने उसके खिलाफ एक लाख रुपये रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। 50 हजार रुपये इनाम घोषित था। एसपी के मुताबिक आरोपी वहीद अहमद प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल और पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शूटर अरबाज का फूफा है। वह अतीक गैंग का सहयोगी रहा है। कुछ साल पूर्व बांदा जेल में बंद रहे गुड्डू मुस्लिम का भी सहयोग करता था। उससे मिलने जेल जाता था और सुविधाएं मुहैया कराता था।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال