आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम एवं वरीयता सूची जारी
धनोरा। महिला एवं बाल विकास परियोजना धनौरा जिला सिवनी में रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका के चयन हेतु 17 जनवरी 2023 को खंड स्तरीय चयन समिति द्वारा आंगनबाडी केन्द्र साजपानी-01 में पुष्पा पति विमल बरकड़े का आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी सुकतरा में रंजीता पति संजेश उइके, गुनगच 01 में ललिता पति अनिल डेहरिया, चिडी में दुर्गा पति कृष्ण कुमार डेहरिया, ग्वारी 01 में कुमारी शिववती पिता सुरेश कुमार बरकड़े, मुर्गहाई 01 में अनूपा पति यशवंत सल्लाम, हरदुली 01 में अंजना पति उमेश डेहरिया का आंगनवाडी सहायता पद पर योग्यता के आधार पर प्रथम वरीयता प्रदान की जाकर अनन्तिम एवं वरीयता सूची जारी की गई है। उपरोग के विरूध्द किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो 21 मार्च तक सप्रमाण दावे व आपत्ति सहित इस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। अनंतिम एवं वरीयता सूची कलेक्टर कार्यालय सिवनी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सिवनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धनौरा, तहसीलदार कार्यालय धनौरा संबंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय धनौरा के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
expr:data-identifier='data:post.id'