शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय सुनवारा द्वारा रेपुरा में लगा आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर
सुनवारा। जिला आयुष अधिकारी के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय सुनवारा द्वारा ग्राम रेपुरा, ग्राम चौड़ा एवं ग्राम जाम में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण जनों एवं स्कूली छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर मधुमेह, आंमवात संधिवात ,उच्च रक्तचाप, चर्म रोग, ज्वर, कास, स्वास, प्रतिश्याय, अर्श आदि रोगों से संबंधित औषधियों का वितरण किया गया एवं दिनचर्या ऋतुचर्या, योग, आहार-विहार की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी का वितरण किया गया।
expr:data-identifier='data:post.id'