कुड़ियारा गांव में एक बार फिर धधकी बदले की आग, दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
कुड़वार-सुलतानपुर। स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के कुडियारा गांव में एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर आग धधकने लगी है। शनिवार शाम गोलीकाण्ड के बाद पुलिस किसी अनहोनी की अशंका से गांव में डेरा डाले हुए है। सुबधान पाण्डेय का पुरवा मजरे कोटा व कुडियारा गांव के निषाद परिवारों से रंजिश चली आ रही है। जो बीती जुलाई से जोर पकड़ ली है। पांच जुलाई को प्रीतम पाण्डेय व कुडियारा गांव के विमलेश निषाद के बीच किसी बात पर राजापुर बाजार में कहासुनी हुई। कहासुनी में विमलेश की पिटाई हो गई।बदले की आग में विमलेश निषाद ने अपने साथियों के साथ 11 जुलाई 2022 की शाम घर जाते वक्त प्रीतम पाण्डेय की रास्ते में पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध प्रीतम ने अपने दर्जन भर साथियों को बुलाकर तुरन्त लगभग आठ बजे रात में गांव पर धावा बोल दिया। रात में चोर-चोर कहकर गांव वालों ने प्रीतम सहित साथियों को चारों तरफ से घेर लिया। आरोप है कि अपने को घिरता देख कई फायरिंग करते हुए भाग गए, लेकिन प्रीतम सहित चार लोगों की गांव वालों ने पिटाई कर दी थी। 112 की पुलिस ने उन्हें सीएचसी कुड़वार पर भर्ती कराया था। घटना के बाद भारी पुलिस बल गांव में तैनात हो गयी थी।
12जुलाई 2022 को कुडियारा गांव की बबना देवी पत्नी रामदीन निषाद ने तहरीर दी कि पूरे सुबधान पाण्डेय निवासी प्रीतम पाण्डेय व विशाल अपने 15 अज्ञात साथियों के साथ गांव में चोरी की नियत से हमला किया। उसमें विमलेश को मारा पीटा।पुलिस मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। तब से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि उसी पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को गोली मारी गयी है। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि दोनों आरोपित हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया असलहा व एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
Tags
अपराध समाचार