निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में भाव विभोर हुआ कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिवार

निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में भाव विभोर हुआ कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिवार

केएमबी रूकसार अहमद

सुलतानपुर। निवर्तमान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का विदाई सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों व जनता जनार्दन के बीच सम्पन्न हुआ। ‘‘विदाई सम्मान समारोह’’ में निवर्तमान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को बैण्ड बाजे के साथ पुष्प गुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सब ने अपना आभार व्यक्त किया। उक्त विदाई सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त कलेक्ट्रेट, समाजसेवी, जनपदवासी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की सरलता, सौम्यता, मिलनसार व्यक्तित्व की मुक्तकंठ से सराहना की। उक्त अवसर पर सभी कलेक्ट्रेट परिवार द्वारा गमगीन माहौल में निवर्तमान जिलाधिकारी को विदाई व शुभकामनाएं दी गयी। विदाई सम्मान समारोह में सभी ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के विदाई सम्मान समारोह में जिलाधिकारी की सहजता व सरलता का सब ने बखान किया। ‘‘विदाई सम्मान समारोह’’ में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा स्नेह व विश्वास जताने के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे लगभग 2.5 वर्ष के सेवा काल में मुझे सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व जनता जनार्दन का भरपूर, सहयोग, स्नेह व प्यार मिला, जो मेरे जीवन की अमूल पूंजी है। जिलाधिकारी द्वारा अपने अनुभवों को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद सुलतानपुर में मेरे नेतृत्व में अच्छे अधिकारियों की एक टीम गठित हो गयी थी, जो जनसमस्याओं को निपटाने में सहजता से काम आयी। हम चाहते हैं कि आगे भी वह टीम कार्य करती रहे, जिससे जनसमस्याओं का निस्तारण होता रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष प्रशासनिक गुणों के बारे में बहुत ही सहजता के साथ रखा। इसी प्रकार सहज, सरल स्वभाव के धनी निवर्तमान जिलाधिकारी को विदाई सम्मान समारोह विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर कौशिक के नेतृत्व में समस्त विकास भवन परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा भी जिलाधिकारी के विदाई सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी के साथ विताये हुए संस्मरणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के सरलता का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता है। उनके साथ रहने से मेरा भी कार्य बहुत आसान हो जाता था। उन्होंने जिलाधिकारी को अग्रिम भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा जिलाधिकारी के साथ बिताये हुए पाॅच माह के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी से हमने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की सहजता व सरलता का कोई मोल नहीं है, हम सब ने जिलाधिकारी के साथ बिताये हुए उन पलों को भूल नहीं पायेंगे। इसी प्रकार विकास भवन के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के सम्मान में अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया। सभी ने जिलाधिकारी के सहज, सरल स्वभाव की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम के अन्त में निवर्तमान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। निवर्तमान जिलाधिकारी द्वारा जनपद सुलतानपुर में बिताये हुए लगभग 2.5 वर्षों के कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज आप सबका स्नेह और सम्मान पाकर बहुत ही भाव विह्वल हो गया। उन्होंने कहा कि मैं जा रहा हँ, परन्तु हृदय अभी भी आपके ही मध्य रहेगा। आज हमारे सम्मानित अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता गण, पत्रकार बन्धु, राजनीतिज्ञ बन्धु सबने अपनी भावनाओं को प्रकट कर के मेरे प्रस्थान की घड़ी को बहुत कठिन बना दिया है। आशा करता हूँ जो सम्मान आपने प्रकट किया है, उसके मापदंड पर आगे भी कार्य कर पाऊं। आपकी शुभकामनाएँ साथ ले कर अगली तैनाती की ओर अग्रसर हो रहा हूँ। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि लोक कार्य अथवा व्यक्तिगत कार्य मे पुनः कभी भेंट होगी। तब तक के लिए सबको हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं प्रणाम। मंच का संचालन कलेक्ट्रेट परिसर में वरिष्ठ सहायक शहंनशाह व विकास भवन में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त कलेक्ट्रेट परिवार, विकास भवन के समस्त अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, समाज सेवी, मीडिया बन्धु व जनपदवासी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال