विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित

केएमबी ऋतिक मिश्रा

सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभाागर में उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में पीएमईजीपी का जनपद को आवंटित वित्तीय लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है तथा एमवाईएसवाई एवं ओडीओपी में जनपद को आवंटित लक्ष्य 28 मार्च, 2023 तक पूर्ण  कर लिया जायेगा। जनपद में हस्ताक्षरित एमओयू में 47 निवेशकों द्वारा 06 माह के अन्दर निवेश को धरातल पर उतारने के लिये उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। जिले के तहसील जयसिंहपुर के धूं धू, कारेबन एवं बझना ग्राम सभा में उपलब्ध भूमि का क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसडीसी एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि कृषि जमीन होने के कारण उसका अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के तहसील से उद्योग स्थापनार्थ के लिये 5 एकड़ से अधिक ग्राम सभा निःशुल्क उपलब्ध भूमि का विवरण प्राप्त कर कार्यवाही करायी जाय। इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उपजिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआईडीसी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर तथा जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال