घर में घुसकर युवती के साथ अश्लील हरकत, तहरीर देने के बाद भी बल्दीराय पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर
बल्दीराय सुलतानपुर। थाना क्षेत्र बल्दीराय के एक गांव में विगत दिवस एक युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ अश्लील हरकतें की और उसे मारा पीटा पीड़िता जब बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाने पहुंची तो बल्दीराय की मित्र पुलिस ने उसकी एफ आई आर नहीं दर्ज की। मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पीड़िता की मां ने तहरीर में आरोप लगाया है कि विगत दिवसवाह खेतों में चारा लेने गई थी उसकी बेटी घर में अकेली थी गांव के ही निवासी राम शब्द शराब के नशे में आए और घर के अंदर घुस कर भद्दी गालियां दे रहे थे उसी समय मां घर पहुंच गयी और बाहर निकाला शाम को पुनः दुकान पर पहुंचे और बेटी का बाल पकड़कर खींचने लगे उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। पीड़िता की मां 112 डायल किया तो पुलिस आई और पूछ ताज किया सुबह अपनी बेटी को साथ लेकर थाना बल्दीराय गई, जहां तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की। पीड़िता की मां ने बताया कि दबंग एक राजनीतिक व्यक्ति है, जिसके प्रभाव में स्थानीय पुलिस मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। उसने बताया कि अगर बल्दीराय पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज किया तो वह पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर तथा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाएगी।
Tags
अपराध समाचार