2

कोटवारों की हडताल को दिया कामगार कांग्रेस ने समर्थन, न्यूनतम वेतन की लडाई मिलकर लडनी होगी- वासुदेव शर्मा

कोटवारों की हडताल को दिया कामगार कांग्रेस ने समर्थन, न्यूनतम वेतन की लडाई मिलकर लडनी होगी- वासुदेव शर्मा

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। सात दिन से हडताल पर बैठे कोटवारों को कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने अपना समर्थन देते हुए न्यूनतम वेतन की लडाई मिलकर लडने के लिए 27 मार्च को होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आव्हान किया। संगठन के जिलाध्यक्ष भवानी वैलवंशी ने सांसद नकुलनाथजी के नाम मांगपत्र दिया। इस अवसर पर उमरेठ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी, कोटवार संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनारायण कोलारे, आउटसोर्स कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कन्हैया राजपूत, बबलू बैस भी उपस्थित थे। कोटवारों को संबोधित करते हुए वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकार ने न्यूनतम वेतन के कानून को अलमारी में बंद कर दिया है और कामगारों से 2-4 हजार रूपए में काम करा रही है, जबकि नियमों के अनुसार हर कामगार को कम से कम 9,500 रूपए वेतन मानदेय मिलना चाहिए, इसके लिए हमें सरकार की अलमारियों में कैद न्यूनतम वेतन के कानून को आजाद कराना होगा। यह काम कोई एक संगठन नहीं कर सकता इसलिए हमें मिलकर लडना होगा, तभी हमें जीत हासिल होगी, 27 मार्च वह दिन आ रहा है जिस दिन हर काम करने वाला व्यक्ति अपने हक के लिए तिरंगा झण्डा लेकर सड़कों पर होगा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6