आगामी त्योहारों के मद्देनजर कमरौली थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
अमेठी। कमरौली थाना में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जहां पर तहसीलदार संगीता पांडे, नायब तहसीलदार, एसडीओ एडीओ पंचायत, कमरौली थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार एवं समस्त पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहार होली शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कहा। बैठक में प्रधान प्रधान प्रतिनिधि व क्षेत्र के संभ्रांत जन एवं हिंदू और मुस्लिम संप्रदाय के लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने कहा कि होली त्यौहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। लोग एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाते हैं, गले मिलते हैं तथा शिकवे गिले दूर करते हैं। एक दूसरे के साथ भाईचारे प्रेम और सौहार्द का संदेश देते हैं ऐसे में आगामी त्यौहार में शांतिपूर्ण ढंग से तथा भाईचारे व प्रेम सौहार्द के साथ संपन्न हो। इसको लेकर यह बैठक बुलाई गई है और कहा कि किसी प्रकार की अगर किसी को दिक्कत होली का पर्व मनाने में तो उन्हें बताएं, उस समस्या को दूर किया जाएगा अन्यथा कोई भी दिक्कत होली के दिन होती है या की जाती है तो उसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा उसके साथ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार संगीता पांडे ने कहा कि अगर किसी को होलिका दहन करने के लिए जगह को लेकर या और भी किसी बात को लेकर झगड़ा झपट होते हैं अगर ऐसी स्थिति है कहीं पर तो उस समस्या को बताएं उस समस्या का समाधान किया जाएगा अन्यथा बाद में किसी प्रकार की बात को लेकर झगड़ा या कोई बातचीत कहासुनी की गई तो उसके ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी और बिजली विभाग से एसडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों से बिजली से संबंधित समस्याएं पूछी, उसपर चर्चा की। इस दौरान थाना पर मौजूद उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक राजेश गौड़ एवं पुरुष कांस्टेबल दीपक शुक्ला, भानु प्रताप, सुरेंद्र सिंह पाल, मनीष कुमार, भगवानदीन, शिवराज सिंह व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान शिव कुमार मौर्य आवेश ठाकुर सभी मीडिया बंधु आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार