2

बाइक सवार युवकों की ट्रैक्टर से टकराकर हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

बाइक सवार युवकों की ट्रैक्टर से टकराकर हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

बल्दीराय, सुल्तानपुर। थाना हलियापुर क्षेत्र के दो बाइक सवार युवकों की ट्रैक्टर से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।हलियापुर क्षेत्र के दला का पुरवा मजरे डोभियारा के दो युवक जय कुमार यादव 19पुत्र राम नरायन व चंदन यादव 18 पुत्र श्रवण यादव बाइक से जगदीशपुर से अपने घर आ रहे थे कि लगभग सात बजे शाम अयोध्या रायबरेली हाइवे पर कटेहटी के पास एक ट्रैक्टर से टकराकर गिर गए। दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। सूचना पर जगदीशपुर पुलिस ने पहुंच कर बाइक व शव को लेकर थाना गई है। परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों के घर मे कोहराम मचा हुआ है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6