बल्दीराय थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आगामी त्यौहारों को प्रेम एवं सौहार्द से मनाने की अपील
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देशऩ में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना बल्दीराय पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय एवं प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय द्वारा थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स, मीडिया बंधुओं, ग्राम चौकीदारों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। सभी को आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी। इस दौरान थाने के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार