2

बसुरिया सर्किल में पिपरिया बीट में जमकर हो रही है पेड़ो की अवैध कटाई, वन विभाग बना अनजान

बसुरिया सर्किल में पिपरिया बीट में जमकर हो रही है पेड़ो की अवैध कटाई, वन विभाग बना अनजान 

केएमबी श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा हर्रई वन परीक्षेत्र पूर्व हर्रई के अंतर्गत बसुरिया सर्कल में पिपरिया बीट में जमकर अवैध कटाई हो रही है, सर्कल की लगभग सभी बीटो में हरे भरे सागौन के पेड़ो में रोज कुलहड़ियां चल रही है, और विभाग के अधिकारी कर्मचारी इससे अनजान है, जब हमारे द्वारा इसकी पड़ताल की गई तो कारण आया डिप्टी रेंजर रामेश्वर कोरी की लचर कार्यशैली

आपको आश्चर्य हो रहा होगा की डिप्टी साहब के बारे में सत्यका पता किया गया जिसमें पता हुआ डिप्टी रेंजर न तो अपने हेडक्वार्टर में रहते है और न ही जंगल की गस्ति करते है। बसूरिया में इनके शासकीय आवास में हमारे द्वारा कई बार जाकर देखा गया पर हर बार ताला लगा पाया गया, ग्रामीणों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की कोरी जी रात्रि में तो कभी नहीं रुकते चार दिनों में एक बार आ जाते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सारा दिन या तो रेंज ऑफिस में आकर बाबुओं और अधिकारियों के साथ गप्पे लगाते रहते है, या फिर हर्रई स्थित अपने निजी आवास में आराम फरमाते रहते है। इसी कारण बसूरिया सर्किल की पूरी बीटो में जमकर अवैध कटाई हो चल रही है वरिष्ठ अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे

रहे हैं हर्रई और पिपरिया वीट के नागरिकों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ऐसे निकम्मे है।

अधिकारी के कारण उनका इतना सुंदर जंगल विनाश की कगार पर
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6