गोमती नदी में डूबे युवकों का पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर परिजनों में मचा है कोहराम

गोमती नदी में डूबे युवकों का पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर परिजनों में मचा है कोहराम

केएमबी रंजीत यादव

सुल्तानपुर। गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर होली के अवसर पर रंग छुड़ाने गए चार युवकों में से 3 का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था जबकि चौथे युवक की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में हाहाकार मच गया।परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में होली खेल कर कुछ युवक गोमती नदी पर नहाने गए थे, जहां चार युवक नदी में डूबने लगे। साथियों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को मदद के लिए पुकारा। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीन शव निकाल लिए गए जबकि चौथे की तलाश जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए और घटना के बाबत जानकारी की।
घटना कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट की है जहां होली के मौके पर दोपहर कुछ युवक नदी पर नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान युवक नदी में डूबने लगे, साथियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को तत्काल नदी में उतारा गया। इस दौरान सूचना पाकर डूबे युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने अमित राठौर पुत्र राम प्रसाद निवासी शास्त्री नगर, गया प्रसाद पुत्र राम सहाय निवासी चिकमंडी और रुद्र कुमार पुत्र अवनीश कुमार निवासी योगीवीर कोतवाली देहात की डेड बॉडी निकाल ली है सभी शास्त्री नगर मोहल्ले के रामप्रसाद हलवाई के परिवार से संबंधित हैं। परिवार के ही युवा बेटे सत्ते राठौर की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम भी लखनऊ से बुलाई गई है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि युवक गोमती नदी में नहाने उतरे थे, जिसमें से 3 लोग डूब गए, उनकी बॉडी स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाली जा चुकी है जबकि चौथे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने प्राप्त तीनों डेड बॉडी को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को ही शव का पोस्टमार्टम कर लाश परिजनों को सौंप दी गई। जैसे ही शव घर पहुंचा परिजनों में हाहाकार मच गया। लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال