जिले के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चल रहा है प्रशिक्षण

जिले के परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चल रहा है प्रशिक्षण

केएमबी दयानंद

गोरखपुर। शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण चल रहा है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को विभिन्न विषयों में किस प्रकार से शिक्षा दिया जाए कि बच्चों का शैक्षिक स्तर में और सुधार हो इसके लिए गोरखपुर के समस्त ब्लॉक से अलग-अलग तिथि अनुसार अलग-अलग विषयों की प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक लोगों को जिला प्रशिक्षण संस्थान गोरखपुर में ट्रेनिंग कराई जा रही है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार करना है।इसके लिए अध्यापकों को विषय विशेषज्ञ से ट्रेनिंग देकर निपुण किया जा रहा है जिससे वह ट्रेनिंग प्राप्त करके परिषदीय विद्यालय के बच्चों को और अच्छे से शिक्षा दे सकें। अध्यापकों को सुबह के लिए नाश्ते की व्यवस्था तथा दोपहर में भोजन की व्यवस्था भी प्रशिक्षण के दौरान किया गया है तथा शाम के समय फिर से चाय नाश्ते की व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण के बाद परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को और उत्तम तरीके से शिक्षा देकर शैक्षिक स्तर में विकास होगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال