खुद का दर्द और शौक छिपाकर जरूरतमंद व असहायों को मदद पहुंचा रही है कटका क्ल्ब की टीम
सुल्तानपुर। जरिया बनाइए जरूरतमंदों के भोजन के अभियान को कटका क्ल्ब सामजिक संस्था के द्वारा रात्रि भ्रमण करके जरुतमन्दों व असहाय लाचार व्यक्तियों को भोजन कराया गया, जिसका नेतृत्व कटका क्ल्ब के उपाध्यक्ष त्रिभुवान नारयण सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित कटका क्ल्ब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि इस दुनिया मे कुछ ऐसे भी है जिनका कोई नही है, उनके लिए जिले के कुछ उत्साही युवाओं की टीम वरदान साबित हो रही है। मानसिक बीमारी, असहाय, जरूरतमन्दों लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था प्रतिदिन करने के लिए युवाओं की टीम ने अनोखी मुहिम चला रखी है। विगत कई महीनों से अनेकों जरूरतमन्दों की सेवा में लगे हुए है। मुहिम का मकसद जरूरतमंद असहाय लोगों को भोजन देना है। कटका क्ल्ब के उपाध्यक्ष त्रिभुवान नारयण सिंह ने कहा कि इस मुहिम के माध्यम से इससे जुड़े लोगों को एक दिन का खर्च ₹60 देना पड़ता है। इन पैसों से जरूरतमंदों के भोजन का रात में निकल कर जरूरतमंदों को भोजन कराती है। टीम के साथियों ने बताया है कि हमारी मुहिम से अब काफी लोग जुड़ चुके हैं जो महीने में रोजाना एक वक्त का भोजन का खर्च संस्था को दे रहे हैं। इंटरनेट सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इस मुहिम में जोड़ने का प्रयास जारी है। इस तरह के काम करते हुए सक्रिय युवा दिन रात में भोजन का पैकेट लेकर निकलते हैं बस स्टेशन रेलवे स्टेशन जिला अस्पताल सड़क के किनारे कोई भी भूखा मिला उसका पेट भरते हैं। भोजन कराने में सुधीर यादव, सर्वेश कांत वर्मा, सूरज विश्वास, राजेन्द्र यादव व अन्य लोग है।
Tags
विविध समाचार