पारा की तरफ से आ रही ब्रेजा कार ने युवक को मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक, ट्रामा सेंटर हुआ रिफर
सुल्तानपुर। वलीपुर पेट्रोल टंकी के निकट गाँव पूरे रामप्रसाद के पास पारा बाजार की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी रेड कलर ब्रेजा कार ने दिनेश यादव सुत रामेश्वर यादव को जोरदार टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार से चकमूसी गांव की तरफ बंधवा चौराहे से होते हुए भागने लगा। ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा करते हुए चकमूसी ग्राम निवासी चिन्नी के घर के सामने गाड़ी देखी जिसको खड़ी कर जिसका चालक फरार हो गया, जिस पर गुस्साए ग्रामीण के लोगो ने ब्रेजा कार को चोटहिल हुए व्यक्ति के घर के सामने अपने निजी ट्रेक्टर से खींचकर लाकर खड़ी कर दी गई है। मौके पर अज्ञात गाड़ी में ही चालक का मोबाइल लॉक गाड़ी में सुरक्षित पड़ा हुआ है। गाड़ी चालक की जानकारी नही मिल सकी। आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने गाड़ी खड़ी कर गाड़ी मालिक को लाने के लिए वलीपुर चौकी के मौके पर पहुंचे सिपाही बृजनंदन यादव व हेमंत सिंह से कही। सिपाही द्वारा ब्रेजा कार की वीडियो ग्राफी कर व्यक्ति की तलाश करने आश्वासन देते हुए मदद करने की बात कही गई।
Tags
अपराध समाचार