आंधी तूफान एवं ओला गिरने से पक्के मकान की छत पर गिरा आम का पेड़, क्षतिग्रस्त हुआ मकान
Views:
Adminबुधवार, मार्च 22, 2023
0
आंधी तूफान एवं ओला गिरने से पक्के मकान की छत पर गिरा आम का पेड़, क्षतिग्रस्त हुआ मकान
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। बेमौसम हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से आम के पेड़ गिर जाने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। गाव सभा बुआ पुर (रूपपुर) का निवासी मे लतीफ के घर पर तेज आधी तूफान में ओला गिरने से पक्का मकान की छत पर दो आम का गिरा हुआ है। मकान की छत फट गई है।