नगर पंचायत कटाता में अपात्रों को मिल रहा है आवास तो एक अदद आवास के लिए तरस रहे हैं पात्र

नगर पंचायत कटाता में अपात्रों को मिल रहा है आवास तो एक अदद आवास के लिए तरस रहे हैं पात्र 


केएमबी कुंदन पटेल

प्रतापगढ़। थाना मांधाता के अंतर्गत नगर पंचायत कटाता में जो पात्र हैं उन्हें आवास की सूची नाम में नहीं है जो आपात्र है जिनके पास पैसा मकान है उनका नाम सूची में है मामला नगर पंचायत कटाता का गीता देवी पत्नीअशोक कुमार जिनकी उम्र 40 वर्ष है जो झोपड़ी में रह रही हैं दुसरी महिला उम्र 35 साल सुमन देवी पत्नी राकेश कुमार जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है त्रिपाल डालकर गुजारा कर रहे हैं नगर पंचायत कटाता में अनारा देवी पत्नी शिवकुमार झोपड़ी में गुजारा जीवन यापन कर रही हैं आज तक किसी अधिकारी ना किसी कर्मचारी की गरीबों पर इनकी नजर नहीं पड़ी जब महिलाओं से पूछा गया कि आप अपना जीवन यापन कैसे करते हैं तब महिलाओं ने बताया की बारिश से लेकर आज तक काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इन गरीब महिलाओं की मांग है सरकार से कि जो पात्र हैं आवास उन्हें आवास दिया जाए जो आप आते हैं उन्हें आवास ना दिया जाए। आज तक किसी अधिकारी पाल वा वीडियो सेक्रेटरी इन गरीबों पर नजर नहीं पड़ी कि गरीब कैसे अपनी झोपड़ी में गुजारा कर रहे है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال