2

संदीप गोरखपुरी ने बच्चो के साथ मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वां जयंती

संदीप गोरखपुरी ने बच्चो के साथ मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वां जयंती

केएमबी आनंद कुमार

 गोरखपुर। संदीप गोरखपुरी ने लोगो को सम्बोधित करते  हुऐ कहा कि आज हम लोग मना रहे हैं। बाबा साहब की 132 जन्मतिथि उक्त बातें कांग्रेस पार्टी बांसगांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूनम आजाद ने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है तो संविधान की रक्षा करनी पड़ेगी। अपने कैंप कार्यालय कौड़ीराम में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा बच्चों में मिठाइयां बांटी गई जयंती के अवसर पर महिलाओं ने सोहर गीत गाकर बाबा साहब के जीवनी का बखान किया। इसी क्रम में अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संदीप गोरखपुरी ने कहा कि बाबा साहब ने भारत के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरो कर लोकतंत्र को मजबूत करने पर हमेशा बल देते रहे हैं। कार्यक्रम में अमरेश पासवान, गंगा प्रसाद, बालमुकुंद मौर्या, संजय कुमार, देवनारायण, गया प्रसाद बीडीसी, शशि प्रकाश छविलाल, गीता देवी, विमला देवी अरविंद कुमार, दुर्विजय, हरिश्चंद्र, सूरज कुमार आदि सम्मिलित थे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6