सांसद का चार दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ प्रात: 7:00 से 9:30 तक करेंगी जनसुनवाई

सांसद का चार दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ प्रात: 7:00 से 9:30 तक करेंगी जनसुनवाई

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी 4 दिवसीय दौरे पर कल सोमवार 1 मई को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है। श्रीमती गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा शाम 5:30 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुंचेंगी जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद श्रीमती गांधी नगर के घासीगंज में शाम 6:30 बजे व शाहगंज चौराहा पर शाम 7:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं से अपील करेंगी। इसके बाद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 4 मई  को अपराह्न 1:30 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। श्रीमती गांधी 2 मई से 4 मई  तक प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन-शिकायतों का निस्तारण भी  करेंगी। श्रीमती गांधी 4 मई को 1:30 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली को रवाना होगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال