प्रयागराज: कुख्यात माफिया अतीक के गुर्गों के ठिकानों पर ईडी की ताबङतोङ छापेमारी
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। अहमदाबाद से प्रयागराज ला रही पुलिस का काफिला बुधवार सुबह यूपी के झांसी में एंट्री ही किया था कि ईडी ने उसके गुर्गों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया। प्रयागराज में अतीक के गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। कसारी मसारी के कालिंदीपुरम इलाके में अतीक के करीबी रिश्तेदार खालिद जफर के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है। तीन गाड़ियों से बुधवार सुबह ईडी के करीब 18 अधिकारी पहुंचे हैं।खालिद जफर अतीक की प्रॉपर्टी का काम देखता है। सुबह 7 बजे से खालिद जफर के घर पर छापेमारी चल रही है। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के घर पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। प्रयागराज के कबीर मंदिर चौराहा राजरूपपुर में सौलत हनीफ का घर है। सौलत हनीफ भी उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा पा चुका है। इस समय सौलत हनीफ नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला के यहां भी ईडी छानबीन कर रही है। साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा माफिया डॉन अतीक ने कहा कि परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया।दोपहर तक प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। अतीक ने मीडिया से कहा, ”आपकी वजह से मैं सुरक्षित हूं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। मुझको उमेश पाल हत्याकांड बारे में क्या पता। कोई सवाल कर रहा था कि माफियागिरी समाप्त हो गई। माफियागिरी तो पहले ही समाप्त हो गई, अब तो रगड़ा जा रहा है।
Tags
अपराध समाचार