2

एसपी ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कोतवाली परिसर में मंदिर का निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

एसपी ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर कोतवाली परिसर में मंदिर का निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

केएमबी कुंदन पटेल

 प्रतापगढ़। कोतवाली मान्धाता परिसर में राधा कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा। पंडित रविशंकर ओझा के द्वारा वैदिक  मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर का भूमि पूजन कराया गया। मंदिर का भूमि पूजन में एसपी सतपाल अंतिल द्वारा किया गया। एसपी के साथ पूर्वी ए एसपी विद्यासागर मिश्र रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर सहानी भी मौजूद रहे। कोतवाली मान्धाता एसओ पुष्पराज सिंह ने कहा धार्मिक आयोजन के साथ सामाजिक कार्य को भी मुहूर्त के रूप में दिया जाएगा ताकि मंदिर के माध्यम से सेवा कार्य भी होते रहे मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा इसके लिए समाज के सहयोग अपेक्षित भी शीघ्र ही मंदिर बनकर तैयार होगा भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। विश्वनाथ गंज विधायक जीत लाल पटेल समाजसेवी कुंदन सिंह भाजपा नेता नवीन सिंह अरुण सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तेज सिंह मांधता एवं पीएचसी के डॉ सुरेश यादव सहित क्षेत्र के लोग शामिल हुए। कोतवाली मान्धाता एस एस आई  भृगु नाथ मिश्र, एसआई अनुज यादव एसआई विवेक यादव एसआई सुधीर पांडे एसआई डी एल पाल एसआई राकेश चौरसिया एसआई ब्रह्मदेव यादव आरक्षी सत्यम सिंह मुकेश यादव आनंद यादव आदि कोतवाली मांधाता स्टाफ मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6