2

धुर विरोधी बाहुबलियों के एक साथ दिखने पर लोग पङे हैरत में, तरह-तरह की चर्चाएं हुई आम

धुर विरोधी बाहुबलियों के एक साथ दिखने पर लोग पङे हैरत में, तरह-तरह की चर्चाएं हुई आम

 केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुलतानपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान मारपीट और पैर पकड़ने के वायरल हुए वीडियो से आमने-सामने हुए दो प्रमुख किरदार अब एक मंच पर दिखाई देने लगे हैं। कभी गोली कांड पर एक दूसरे को फंसाने का दाव ढूंढने वाले साथ खड़े होकर फोटो सेशन करवा रहे हैं। अदालत ने जब सजा सुनाने की प्रक्रिया शुरू की तो धुर विरोधी एक प्लेटफार्म पर आने लगे हैं। एक दूसरे को चुनावी पटखनी देने के लिए धन और जन बल लगाने वाले दोनों किरदारों को देखकर लोग बगलें काटने लगे हैं। सांसद मेनका गांधी का साथ निभाने में शारीरिक यातनाएं झेलने वाले ब्लॉक प्रमुख की मुस्कुराहट देखते ही बन रही है। वक्त है शुक्रवार को बल्दीराय के हंसुई मुकुंदपुर स्थित यशभद्र सिंह मोनू के पेट्रोल पंप शुभारंभ अवसर का। जिसमें वायरल फोटो में बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह और धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं। साथ-साथ की वायरल हुई फोटो ने चर्चा के बाजार को गर्म कर दिया है। पूर्व ब्लाक बल्दीराय प्रमुख दया सिंह के पति रविंद्र प्रताप सिंह भी समर्थकों के साथ शुभारंभ कार्यक्रम में शिवकुमार सिंह के साथ देखे जा रहे हैं। समर्थक भी हैरत में है कि किस तरफ खड़े हो।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6