2

शिक्षक अक्षय डेहरिया का स्थानांतरण को रोकने के लिए छात्र छात्राओं की कलेक्टर से गुहार

शिक्षक अक्षय डेहरिया का स्थानांतरण को रोकने के लिए छात्र छात्राओं की कलेक्टर से गुहार

केएमबी विनोद मरकाम

सिवनी। शिक्षक समाज का दर्पण होता है यह कहानी फिर चरितार्थ हुई। शिक्षक समाज में दर्पण के समान समाज को एकत्र एवं एक साथ चलने एवं किसी भी कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए शिक्षक का समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी कहानी को चरितार्थ करती है। ग्राम पंचायत बोरिया के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अक्षय डेहरिया के लिए जिन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया में पदस्थ रहकर विद्यार्थी एवं समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, जिससे बच्चों और समाज में आज देखने को मिल रही है। जब शिक्षक अक्षय डेहरिया का स्थानांतरण बोरिया से शासकीय सीएम राइस स्कूल धनोरा हो गया  था जिसमें विद्यार्थी एवं विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के परिजनों में निराशा छाई हुई है और शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने के लिए ग्राम के सरपंच पंच एवं जनपद महोदय के द्वारा विधायक केवलारी राकेश पाल, कलेक्टर सिवनी एवं जनजाति विभाग शिक्षा विभाग सिवनी को ज्ञापन देकर शिक्षक का स्थानांतरण रुकवाने के लिए भारी संख्या में  छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए और आग्रह किया है कि शिक्षक अक्षय डेहरिया का स्थानांतरण किसी भी तरह से रुकना चाहिए। विद्यार्थियों ने भी अपने भविष्य को लेकर चिंता जताई और विधायक एवं कलेक्टर व असिस्टेंट कमिश्नर जनजाति विभाग शिक्षा विभाग को ज्ञापन दिया। जिसमें विद्यार्थी युवराज, अंकित, सुमित, विक्रांत, नवीन, रंजीत, लक्ष्मी डेहरिया अनुराग, रोशनी, बलराम और अन्य विद्यार्थी शामिल रहे एवं ग्रामीण जन से ग्राम पंचायत बोरिया अंगूरी कुमरे पति रूपचंद कुमरे एवं ग्राम पंचायत नोनिया से सरपंच धर्म बत्ती सलाम एवं ग्राम पंचायत देवरी से सरपंच एवं हरदौली से सरपंच एवं जनपद सदस्य राजकुमारी चंद्रवंशी सभापति जैव विविधता जनपद पंचायत धनोरा से उपस्थित रहे। अलग-अलग ग्रामों से जनमानस रामेश्वर सलाम रामभरोस, चैन सिंह, देव सिंह देवरी से पिन्नी वीर जी से फागु लाल, उत्तम सिंह, लक्ष्मी, अफरोज, रामकिशन, दयाप्रसाद, भममी उइके आदि लोग उपस्थित रहे और जिला कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों से निवेदन किया की अक्षय डेहरिया का स्थानांतरण रोकने की गुहार लगाई।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6