2

बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी कर इशिका सिंह बनी डिप्टी एसपी

बिना कोचिंग सेल्फ स्टडी कर इशिका सिंह बनी डिप्टी एसपी

 केएमबी सुनील कुमार

कदीपुर सुल्तानपुर। आप को बताते चले तहसील कादीपुर गाँव अन्दारायपुर निवासी इशिका सिंह यूपी पीसीएस 2022 डिप्टी एसपी पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इनके पिता दिनेश प्रताप सिंह कुलभाष्कर इण्टर कालेज प्रयागराज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। माता नीलम सिंह गृहणी है। इशिका का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सेन्ट एंथनी कालेज प्रयागराज, ग्रेजुएशन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, पी0जी0 जेएनयू दिल्ली से अपनी पढाई पूरी की। इशिका ने इस सफलता का श्रेय अपने नाना सुरेद्र मोहन सिंह "पिनाकपाणी" जो कि फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में अधिकारी पद पर थे एंव आप एक साहित्य लेखक भी है, साथ ही साथ अपने माता पिता और गुरुजनों का भी श्रेय दिया। वही उनके आवास पर बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6