थाना हुजूरपुर में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा घटनास्थल का किया गया निरीक्षण
बहराइच। 23 अप्रैल 2023 को थाना पर रामदीन पुत्र बैजनाथ निवासी मोकला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच द्वारा सूचना दिया गया कि उसका भाई मंगनू दिनांक 22 अप्रैल 23 को गेहूं की मड़ाई कराने भेटियां के पास अपने खेत में गया था, मड़ाई के बाद वह खेत में रह गया जबकि उसका भाई चंद्रदीपा की तरफ चला गया। रविवार की सुबह फोन से सूचना मिली कि उसके भाई मंगनू का शव भेटियां बाजार के पास मिला है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मृतक मगनू पुत्र बैजनाथ का पंचायत नामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा गया है। मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज द्वारा किया गया है एवं सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार