सीडीओ ने धम्मौर में गेहूँ फसल की क्राप कटिंग में किया प्रतिभाग
सुलतानपुर 10 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सोमवार को तहसील सदर परगना मीरानपुर के ग्राम धम्मौर में कृषक मान सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह आदि के गाटा संख्या-869 में रवी फसल गेहूं की क्राप कटिंग में प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान भाइयों से अपील की गयी कि वे अपने खेतो की अवशेष पराली न जलायें। साथ ही जिस भी किसान भाई को भूसे की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर सकते हैं, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से भी बचा जा सके।
Tags
कृषि समाचार