2

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त आबकारी निरीक्षक व अनुज्ञापियों के साथ बैठक समपन्न

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त आबकारी निरीक्षक व अनुज्ञापियों के साथ बैठक समपन्न

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 18 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समस्त आबकारी निरीक्षक व आबकारी अनुज्ञापियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर, आबकारी निरीक्षक डाॅ0 महेन्द्र प्रताप वर्मा सहित समस्त आबकारी निरीक्षक भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि दुकानों पर नयी रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है इस हेतु अभी हाल ही में टीमों को चेकिंग हेतु लगाया गया है। साथ ही साथ आबकारी विभाग का टोल फ्री नम्बर 9454466019 व 14405 का प्रदर्शन अनिवार्य है, जिससे शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सके। उन्होंने कहा कि दुकानों पर सीसीटीवी की व्यवस्था 24 घण्टे संचालित रहे, साथ ही साथ इनवर्टर की व्यवस्था) सीसीटीवी कैमरा किसी भी दशा में बन्द नहीं होना चाहिए, बन्द होने की दशा में लाइसेंस धारक एवं बिक्रेता पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी, जिन दुकानों पर इन्वर्टर व मानीटर न हो, तत्काल प्रभाव से दो दिन में लग जाय, नहीं तो पुलिस द्वारा जांच कराकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी मदिरा की दुकान पर डाईलूशन कदापि नहीं होना चाहिए। डाईलूशन मिलने पर तत्काल एफ0आई0आर0 कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग कदापि नहीं होना चाहिए। ओवर रेटिंग मिलने पर दुकान पर विधिक कार्यवाही करते हुए बिक्रेता पर एफआईआर व जेल आदि की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि स्टाक व बिक्री रजिस्टर अद्यतन भरा हो, जिससे किसी भी अधिकारी द्वारा जांच में मौके पर उपस्थित स्टाक का मिलान हो सके, मिलान न होने की दशा में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। दुकानों के बाहर लगे साईन बोर्ड नियमानुसार अद्यतन रहे। उन्होंने कहा कि अनुज्ञापी अपनी दुकान के लाइसेंस हेतु पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करने के पश्चात ही लाइसेंस लेना सुनिश्चित करेंगे। नौकरनामा लाइसेंस हेतु बिक्रेताओं के पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा के पश्चात ही निर्गत करायें। दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा (कम से कम दो) व मानीटर की क्षमता कम से कम एक सप्ताह का वैकप हो। उन्होंने कहा कि फुटकर दुकानों के घोषित पुराने स्टाक पर नई एमआरपी के स्टीकर लगाकर ही बिक्री की जाय। गैर प्रान्तीय मदिरा व अवैध मदिरा से सम्बन्धित सूचना से तत्काल सम्बन्धित आबकारी निरीक्षक एवं पुलिस विभाग को अवगत करायें। किसी दुकान पर गन्दगी कदापि न रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6