ईद-उल-फितर एवं अलविदा की नमाज़ किसी भी कीमत पर सड़कों पर न अदा की जाए- डीएम जसजीत कौर
शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने में जिला प्रशासन का जिलेवासी करें सहयोग- एसपी सोमेन वर्मा
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद उल फितर तथा अलविदा व जुमे की नमाज को दृष्टिगत अलविदा जुम्मा व ईद का त्यौहार के संबंध में पुलिस लाइन स्थित सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारी गण आदि लोग उपस्थित रहे। पीस कमेटी की बैठक में सभी अधिकारीगण व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी को शासन के द्वारा दिए गए आदेशों से अवगत कराया गया एवं शांति सुरक्षा सौहार्द बनाए रखने हेतु अपील की गई, वही मौलवी व धर्म गुरुओं द्वारा अपनी-अपनी बातों को रखते हुए अपनी जरूरतें एवं होने वाली असुविधाओं से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, जिस पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं अन्य कई अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी गणमान्य द्वारा आए हुए सुझावों के दृष्टिगत शासन के आदेशानुसार कार्य करने की बात कही गई। सभी ने अपनी सहमति दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की बात कही। वही जिलाधिकारी द्वारा पीस कमेटी की बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में धारा 144 लागू है, आचार संहिता भी प्रभावी है, कोविड-19 भी पुनः अपने पैर पसार रहा है, जनपद में कई सक्रिय मामले सामने भी आए हैं। इन सभी पहलुओं के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की असुविधा न हो शांति सुरक्षा बनी रहे, माहौल खराब करने की कोशिश न की जाए, आपसी भाईचारे का माहौल बनाते हुए ईद के त्यौहार को संपन्न किया जाए।
Tags
विविध समिचार