विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों के बीच कवायद हुई और तेज

नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों के बीच कवायद हुई और तेज

केएमबी ब्यूरो

बहराइच। नेपाल भारत बॉर्डर से निकट स्थित रुपईडीहा ग्राम पंचायत को जबसे नगर पंचायत का स्वरूप सरकार द्वारा दिया गया है के साथ ही नवसृजित नगर पंचायतों में पक्ष पकरी, गोकुल पुर, छोटा पोखरा, बड़ा पोखरा, खुशलिगांव, रामबक्स पुरवा सहित रुपईडीहा नगर पंचायत में शामिल कर दिया गया है। लगभग 21000 हजार 500 मतदाता 15 वार्डों में शामिल है नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नगर निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार की कवायद तेज होने से प्रत्याशी रातों दिन चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, सभी अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। रुपईडीहा नगर पंचायत प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ उमाशंकर वैश्य, आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी भीष्म त्रिपाठी, समाजवादी पार्टी से सुरैया, निर्दलीय प्रत्याशी हाजी अब्दुल कलिम व उनकी पत्नी नगमा, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व प्रधान जुबेर अहमद फारुकी व उनकी पत्नी महेजबी फारुकी, निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वाहिद कुरैशी सभी अपने अपने भाग्य को चुनावी मैदान आजमाने उतरे हैं। वहीं दूसरी ओर चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी उमाशंकर वैश्य, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी भीष्म त्रिपाठी, सपा से शफिक खान की पत्नी सुरैया बानो व निर्दलीय प्रत्याशी हाजी अब्दुल कलिम और मोहम्मद जुबेर फारुकी की चुनावी रणनीति तेज देखने को मिल रही है। चुनाव मैदान में जनता के बीच चुनावी माहौल में 4 प्रत्याशीयों के ज्यादा चर्चे सुनने को मिल रहे हैं। जिस पर चुनाव मैदान में पहली बार भारतीय जनता पार्टी से उत्तरे डॉ उमाशंकर वैश्य ने बताया कि हम रुपडीहा को एक नया मॉडल बनाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने हमें रुपईडीहा नगर पंचायत जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी भीष्म त्रिपाठी ने कहा कि हम प्रलोभन नहीं विकास करेंगे। बस रुपईडीहा नगर पंचायत वासियों से आशीर्वाद की जरूरत है। निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद जुबेर फारुकी पूर्व प्रधान ने कहा कि रुपईडीहा के जनता ने हमें पूर्व में तीन बार प्रधान बनाकर सेवा करने का अवसर दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में भी बढ़-चढ़कर साथ देने का समय आ गया है। निर्दलीय प्रत्याशी हाजी अब्दुल कलिम ने कहा कि रुपईडीहा की जनप्रिय जनता ने हमें ग्राम प्रधान चुना लेकिन कारण बस केवल 2 वर्ष ही सेवा करने का अवसर मिला। मै रुपईडीहा नगर पंचायत वासियों से बस अधुरे विकास को अब पुरा करना चाहता हूं लेकिन अब रुपईडीहा नगर पंचायत चुनाव अध्यक्ष पद प्रत्याशीयों का जनता के बीच वृद्धा व विधवा पेंशन, जल निकास, साफ सफाई, गांव की कच्ची पक्की सड़कें, रोस्टर लाइट, कच्चे मकान, शौचालय, पेयजल, हनुमान सरोवर सौन्दर्य सहित विकास के मुद्दे नगर पंचायत वासियों से चर्चा पर चर्चा पर ला रहे हैं। अब आने वाला समय ही बताएगा कि रुपईडीहा का चेयरमैन कौन बनेगा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال