2

यूपीएसटीएफ की मुठभेड़ में बेटे असद के मारे जाने की खबर सुन कांप उठा माफिया, फूट-फूटकर लगा रोने

यूपीएसटीएफ की मुठभेड़ में बेटे असद के मारे जाने की खबर सुन कांप उठा माफिया, फूट-फूटकर लगा रोने

केएमबी संवाददाता

प्रयागराज। माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद का यूपीएसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया है। असद के साथ गुलाम पुत्र मकसूदन का भी एनकाउंटर हुआ है। असद के एनकाउंटर की खबर सामने आई उस समय माफिया अतीक अहमद प्रयागराज कोर्ट में थे। एनकाउंटर की खबर सुनते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। इसके साथ ही उसका भाई अशरफ भी वहीं रोने लगा। ये दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे। दोनों अपराधियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। असल का एनकाउंटर झांसी में हुआ। एसटीएफ के एडीजी ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6