विरोधियों पर गरजे सीएम योगी, कानून सबके लिए समान, अब कोई सड़क पर बैठकर नमाज नहीं पढ़ता

विरोधियों पर गरजे सीएम योगी, कानून सबके लिए समान, अब कोई सड़क पर बैठकर नमाज नहीं पढ़ता


लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद योगी सरकार और कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार पर सपा समेत सभी विपक्षी दलों ने जमकर हमला बोला। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर जोरदार हमला बोला है।सीएम योगी ने शनिवार को विरोधियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में अब कानून व्यवस्था की स्थिति पुख्ता है। यहां अब कानून का शासन है, कानून सबके लिए एक समान है। यूपी में अब कोई सड़क पर बैठकर नमाज नहीं पढ़ता है। सीएम ने राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षगणों के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए ये बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि ये यही यूपी है जो पहले माफिया से जकड़ा हुआ था और अब देखिए तो लगता है कि अब इनका यहां कोई भविष्य नहीं है। सीएम ने कहा कि बीते कुछ सालों से यूपी को राजनीति के अच्छे और बुरे चक्र के दोनों ही दौर से गुजरना पड़ा है। सीएम योगी ने कहा कि नौ साल पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की बागडोर आई तो एक नई आशा एवं आकांक्षाओं के साथ देश ने बदलाव देखा। एक वह भी समय था जब यह प्रदेश उपद्रव में बदल गया था, लेकिन यूपी पुलिस और प्रशासन ने पिछले छह वर्ष में जो किया है वह आप सबके माध्यम से भारत के अलग-अलग राज्यों में हमें ये सब बताना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। समाज में मिल-जुलकर रहने से ही उन्नति होती है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال