प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद की कनपटी पर दागी गोली, दोनों की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हाहाकार
सुल्तानपुर। प्रेमी नागेंद्र ने प्रेमिका रेनू को गोली मारने के बाद कनपटी पर दागी गोली, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हलियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर बबुवान गांव की घटना। डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी। एसपी सोमेन बर्मा घटनास्थल की तरह हुए रवाना, मौके पर पहुंची हलियापुर थाने की फोर्स। एसपी बोले, की जा रही मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई, जल्द दर्ज किया जाएगा मुकदमा।