2

रोजेदारों के लिए परवरदिगार का तोहफा है ईद का त्यौहार

रोजेदारों के लिए परवरदिगार का तोहफा है ईद का त्यौहार

केएमबी ब्यूरो रुकसार अहमद 
सुल्तानपुर। माहे रमजान शरीफ के मुबारक महीने के रुखसत होने के बाद रोजेदारों को इनाम के तौर पर परवरदिगार ए आलम ने ईदे शईद (खुश) की खुशियां अता फरमाई ये इस्लाम का कितना हसीन निजाम है। कि माहे रमजान शरीफ रुखसत होता है और फिर अल्लाह तबारक तआला हमें ईद की खुशियां अता करता है। ये ईद क्या है अल्लाह के हबीब सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने अपनी उम्मत को इस मुबारक दिन को ईद की खुशी का नाम दिया। सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने फरमाया जो चीज पलट कर फिर से हमारे बीच आए उसे ईद कहते हैं। अल्लाह के हबीब सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने इरशाद फरमाया मुसलमानों के लिए केवल ईद उल फितर और ईद उल अजहा ही नहीं बल्कि जुम का दिन भी ईद का दिन है। हर मुसलमान को जुमे के दिन भी इबादत करनी चाहिए जुमे की नमाज अदा करनी चाहिए और खुशियां मनानी चाहिए अल्लाह के हबीब ने फरमाया कोई ऐसा गम नहीं है जो इंसान की जिंदगी में फिर पलट कर आए लेकिन खुशियां ही एक ऐसी है जो इंसान की जिंदगी में बार-बार पलट कर आती हैं। अल्लाह तआला ईद के दिन खुद खुशी का इजहार करता है और कहता है ए मोमिनो इस दिन के सदके हमने तुम्हारे गुनाहों को माफ कर दिया। ईद के दिन ही अल्लाह तआला अपने नेक बंदों के रोजे तराबीह तस्वीह व तमाम तरह की इबादतों को भी कुबूल करता है। हर मुसलमान को ईद के दिन ईद की खुशी का इजहार करना चाहिए और ईद के दिन गरीबों और यतीमों  का भी खास ख्याल रखना चाहिए अल्लाह के रसूल ने फरमाया जिस खुशी में गरीब ना शामिल हो वो खुशी हमारे किसी काम की नहीं जब अल्लाह ताला हमें इतनी बड़ी नेमत से नवाज रहा है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी अपनी खुशियों में गरीबों और यतीमों को शामिल करें और मिलकर ईद की खुशियां मनाएं। सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का ईद मनाने का अंदाज दुनिया से मुख्तलिफ था आप ईद के दिन जंगी कैदियों को आजाद कर दिया करते थे हुजूर फरमाते इनका जुर्म कुछ भी हो आज ईद का दिन है इन सब को आजाद कर दो और आप कैदियों को आजाद कर दिया करते इसीलिए हर मुसलमान को चाहिए सीरते मुस्तफा के मुताबिक ईद मनाए और अपने पड़ोसियों अपने भाइयों यहां तक की अपने दुश्मनों से भी ईद मिलने में कोई गुरेज न करें सब साथ मिलकर ईद की खुशियां मनाएं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6