2

मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस के आरोपित समर का मोबाइल बरामद

मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस के आरोपित समर का मोबाइल बरामद

केएमबी प्रदीप श्रीवास्तव

वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस  के आरोपित समर सिंह का मोबाइल पुलिस ने लखनऊ के गोमती विस्तार स्थित अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद कर लिया है। उसकी काल डिटेल की जांच की जा रही है। मोबाइल मिलने से घटना से जुड़े राज सामने आने की उम्मीद है। मोबाइल की काल डिटेल रिकार्ड के अनुसार समर ने 25 मार्च की रात सवा दो बजे आकांक्षा को दो बार फोन किया था। समर के अनुसार दोनों बार आकांक्षा की आवाज साफ नहीं आ रही थी। ऐसे में उसने काल काट दिया और थके होने की वजह से मोबाइल फ्लाइट मोड में डालकर सो गया। समर ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को वह गोरखपुर में था। 26 मार्च को मुंबई में उसका शो था। उसे वाराणसी से मुंबई जाना था, इसलिए अगले दिन सुबह वाराणसी पहुंचा तो आकांक्षा की खुदकुशी की खबर मिली। वह मुंबई न जाकर लखनऊ चला गया और वहां अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में कार खड़ी की। मोबाइल कार में ही छोड़ दिया और गाजियाबाद चला गया। गाजियाबाद, दिल्ली व नोएडा में ठिकाने बदल-बदलकर रहता रहा। छह अप्रैल की रात पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। 
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6