2

गैंगरेप पीड़िता का बयान लेने के बहाने दरोगा जी ने की छेड़छाड़, दरोगा जी भेजे गए जेल

गैंगरेप पीड़िता का बयान लेने के बहाने दरोगा जी ने की छेड़छाड़, दरोगा जी भेजे गए जेल

केएमबी ऋतिक मिश्रा

अयोध्या से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगरेप पीड़िता का बयान लेने गए दरोगा ने युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर दी। दरोगा की इस हरकत के बाद पीड़िता ने शोर मचाया, तो मौके पर ग्रामीण जमा हो गए.म। उन्होंने सादी वर्दी में गए दरोगा की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है। जिले में एक दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इस घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय पुलिस ने घायल दरोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।आरोपी दरोगा केपी यादव के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर का कहना है कि ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, जनपद इनायतनागर थाने में तैनात दरोगा केपी यादव गैंगरेप पीड़िता से बयान लेने गए थे। दरोगा ने वर्दी भी नहीं पहनी थी और न ही उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी थी। पीड़िता का अकेले में बयान लेते समय दरोगा केपी यादव ने छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरू कर दीं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6