2

यूपी सहित देश के कई राज्यों में फैले माफिया अतीक की काली कमाई के साम्राज्य का अब कौन लेगा हिसाब

यूपी सहित देश के कई राज्यों में फैले माफिया अतीक की काली कमाई के साम्राज्य का अब कौन लेगा हिसाब
लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके अरबों का रियल एस्टेट का कारोबार डूब सकता है। महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों तक फैले प्रापर्टी कारोबार में अतीक की काली कमाई भी लगी हुई है। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरा परिवार बिखर चुका है, बर्बाद भी हो चुका है। गर्दिश के दिनों में फायदा उठाने की फिराक में कई बिजनेस पार्टनर हैं। इसमें से कुछ कारोबारी एसटीएफ और ईडी के पास भी सूचीबद्ध हैं। माफिया अतीक की काली कमाई का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट के कारोबार में लगा हुआ है। दो दर्जन से अधिक फर्मे अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन और उसके साले और करीबियों के नाम है। कई नामचीन बिल्डरों और कारोबारी समूहों के साथ भी अतीक साझीदार रहा है। दर्जन भर से अधिक बड़े बिल्डर प्रत्यक्ष रूप से अतीक के पार्टनर रहे हैं। पहले असद का एनकाउंटर और फिर बाद में अतीक और अशरफ की हत्या से उसका रियल एस्टेट कारोबार डूबने की कगार पर है। कारण है कारोबार संभालने और हिसाब-किताब देखने में सक्षम अतीक की 50 हजार की इनामिया बेगम शाइस्ता परवीन फरारी काट रही है। अतीक के दो बेटे अली और उमर जेल में हैं। दो नाबालिग बेटे बाल गृह में है। अब न कोई हिसाब रखने वाला है, न मांगने वाला। बिजनेस पार्टनरों पर अतीक के परिवार का दबाव भी खत्म हो गया है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6