डान ब्रदर्स हत्याकाण्ड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान आया सामने

डान ब्रदर्स हत्याकाण्ड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान आया सामने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहला बड़ा बयान सामने आया है।एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है। कोई माफिया किसी को डरा नहीं सकता साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यूपी में अब दंगे नहीं होते। लखनऊ में लोक भवन में पीएम मित्र योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सामने एमओयू साइन हुआ।सीएम योगी ने कहा 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है। अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال