2

लखनऊ नाका रेलवे ट्रैक के पास चक्कर आकर गिरे युवक की अचानक हुई मौत

लखनऊ नाका रेलवे ट्रैक के पास चक्कर आकर गिरे युवक की अचानक हुई मौत 

केएमबी रूकसार अहमद 
सुल्तानपुर। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ नाका रेलवे जंक्शन का है। बताया जाता है कि आज बुधवार सुबह एक युवक गभरिया क्षेत्र की ओर से पैदल आ रहा था कि तभी उसे चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। राहगीरों ने जब तक उसे संभालने की कोशिश की तब तक उसका शरीर शिथिल पड़ गया। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक की सांसे थम गई हैं। मामले की सूचना घंटाघर चौकी पुलिस को भी दी गई। वहीं एसओ जीआरपी ने बताया कि टीम को वाराणसी मार्ग की ओर मौके पर भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। देखने पर मालूम होता है कि युवक की उम्र तकरीबन 20 से 22 साल के बीच है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि युवक के जेब में मोबाइल भी रखा हुआ है।पुलिस के पहुंचने पर ही शव को हाथ लगाया। घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज घंटाघर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक युवक जामिर पुत्र मन्नान कोलकाता का रहने वाला है। यहां वह किसी ज्वेलरी की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6