2

एमएलसी ने भदैया के ग्राम पंचायत बरूआ जगदीशपुर में दुग्ध संग्रह केन्द्र का किया उदघाटन

एमएलसी ने भदैया के ग्राम पंचायत बरूआ जगदीशपुर में दुग्ध संग्रह केन्द्र का किया उदघाटन

केवली मोहम्मद अफसर

 सुलतानपुर। विकास खण्ड भदैया के ग्राम पंचायत बरूआ जगदीशपुर में मां लक्ष्मी प्रेरणा महिला उत्पादक समूह द्वारा संचालित दुग्ध संग्रह केन्द्र का भव्य उदघाटन मा० सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वत: रोजगार, डी.एम.एम आजीविका, बी.एम.एम. आजीविका एवं एम.आई.एस., क्लस्टर कोआर्डिनेटर बेसिक्स, ग्राम प्रधान, सी.एल.एफ. व ग्राम संगठन पदाधिकारियों के साथ साथ बहुतायत संख्या में समूह के दीदियों की उपस्थिति रही। एमएलसी द्वारा दुग्ध संग्रह केन्द्र खोले जाने पर अपनी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहां गया कि इससे समूह की महिलाओं के आय में काफी वृद्धि होगी और उन्हें अपने गाय व भैंस के दूध का एक अच्छा बाजार मूल्य प्राप्त होगा। यहां दुग्ध संग्रह केन्द्र खुलने से भविष्य में इस दुग्ध संग्रह केन्द्र से लगभग 200 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे, जिन्हें प्रति लीटर दूध पर 15-20 रू की अधिक आय प्राप्त होगी।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6