सपा नेता को भाजपा ज्वाइन कराने पर भड़के योगी सरकार के मंत्री नंदी, उपेक्षा के लगाए आरोप

सपा नेता को भाजपा ज्वाइन कराने पर भड़के योगी सरकार के मंत्री नंदी, उपेक्षा के लगाए आरोप

केएमबी कुंदन पटेल

प्रयागराज। शहर दक्षिणी विधानसभा से 2022 में सपा के प्रत्याशी रहे रईस चंद्र शुक्ल को भाजपा में शामिल कराने पर शहर दक्षिणी से भाजपा के विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा के एक नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं। मंत्री नंदी ने कहा कि स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिये मेरे विरुद्ध समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव लड़कर बुरी तरह से चुनाव हारे रईस चन्द्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम घोर अपमाजनक एवं आपत्तिजनक है! स्थानीय विधायक की अवहेलना व उपेक्षा करते हुए विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है! यह भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं पार्टी की लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धांत से सर्वथा प्रतिकूल है, जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुँचा रहे हैं, उनके इस मनमाने रवैये की घोर निन्दा करता हूँ। यह रवैया पार्टी की मूल वैचारिकी और कार्यपद्धति के पूर्णतः विपरीत है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال