एसडीएम बल्दीराय ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण

एसडीएम बल्दीराय ने किया कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर। एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बल्दीराय ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्राओं के पठन-पाठन और आवासीय व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराजगी जताई। अचानक कक्षा में पहुंचे एसडीएम ने शिक्षकों से कहा कि छात्राओं को अच्छी शिक्षा दी जाय। उनके व्यक्तित्व विकास पर ध्यान दें। इसके बाद रसोई में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता देखा। भोजन और सामग्री की गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की।परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था, विद्यालय भवन की स्थिति का जायजा लिया।तो वही,एसडीएम अचानक बाल विकास परियोजना कार्यालय बल्दीराय का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान कार्यालय में भारी अनियमितता मिली। साथ ही कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।एसडीएम के औचक निरीक्षण से बाल विकास परियोजना कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान एक मात्र प्रधान सहायक भानू प्रताप सिंह ही मौजूद मिले। जबकि प्रभारी सीडीपीओ राजवती सिंह, मुख्य सेविका सरस्वती पांड़े व ज्ञानवती शुक्ला गैरहाजिर मिले।परियोजना कार्यालय में अनियमितता और गंदगी को देख एसडीएम ने नाराजगी जताई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال