2

ग्राम पंचायत सचिवालय तियरी मछरौली पर सनबीम आई हॉस्पिटल ने लगाया नि :शुल्क नेत्र जांच शिविर

ग्राम पंचायत सचिवालय तियरी मछरौली पर सनबीम आई हॉस्पिटल ने लगाया नि :शुल्क नेत्र जांच शिविर

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुल्तानपुर। ग्राम पंचायत सचिवालय तियरी मछरौली विकास क्षेत्र कूरेभार मे कैंप लगाकर सनबीम आई हॉस्पिटल की तरफ से गरीब असहाय  लोगों की नि :शुल्क जांच करके जिस की रोशनी चली गई है उसको कम से कम पैसों में अच्छा से अच्छा लेंस डालकर   रोशनी को लाने के लिए अच्छी सुविधा देने का काम किया जा रहा है। डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री में किया जाएगा  साथ में 1 महीने की दवा फ्री में दी जाएगी। इसी तरह सनबीम आई हॉस्पिटल में हर एक गरीब असहाय लोगों से जांच करा कर के मोतियाबिंद के लक्षण जैसे आंखों में बल्ब की रोशनी या सूर्य की रोशनी लगना दूरी से धुंधला दिखाई देना यही मोतियाबिंद के लक्षण पाए जाते हैं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6