संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन ने सुनी जन शिकायतें
बल्दीराय, सुल्तानपुर। शनिवार को बल्दीराय तहसील परिसर में एडीएम प्रशासन बी प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर आई 84 शिकायतों में से सिर्फ 1 शिकायतों का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की अधिकतर शिकायतें रही विकास समाज कल्याण तथा अन्य विभागों की दर्जनों शिकायतें आई थी। एडीएम प्रशासन ने सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। एडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि पीड़ित को न्याय मिले ऐसा हम सभी को ध्यान देना है, उसके लिए मौके पर जाकर दोनों पक्षों की सुनें और आसपास के लोगों से भी जानकारी करें, तब जाकर समस्याओं का निस्तारण करने पर पीड़ित को न्याय मिलेगा। मौके पर एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश कुमार तहसीलदार घनश्याम भारतीय, बल्दीराय थानाध्यक्ष हलियापुर आर बी सुमन, सप्लाई संतोष कुमार यादव, रामतेज वर्मा, समेत जनपद एवं तहसील के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Tags
विविध समाचार