2

पारा चौकी में अयोजित पीस कमेटी की बैठक मे ईद का त्योहार भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील

पारा चौकी में अयोजित पीस कमेटी की बैठक मे ईद का त्योहार भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाये जाने की अपील

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर- बल्दीराय के पारा बाजार चौकी में ईद के त्योहार, परशुराम जयंती को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पारा चौकी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। पारा चौकी में एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सम्मानित लोगों ने हिस्सा लिया।पीस कमेटी की बैठक में मौजूद एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर और परशुराम जयंती है। जिन्हें हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाएं। प्रयास हो कि आपस में कोई भी छोटी बड़ी समस्या हो, तो उसे थाने के बाहर ही आपसी समझौते के साथ निपटारा कराएं। छोटी घटनाओं को तूल न दें। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

*पुलिस शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध*

पारा बाजार चौकी में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि इसी बीच ईद और परशुराम जयंती भी है। पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व अंतिम अलविदा जुमा की नमाज को सौहार्द के साथ मनाने को कहा गया।साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से दिक्कतें व शिकायतों के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर,आचार्य सूर्यभान पांडे, मोहम्मद कलाम खान,प्रधान मोहम्मद रिजवान,मैनुद्दीन, तालिब अली,इम्तियाज अहमद,भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्दीराय मुकेश अग्रहरि,प्रधान अमन सोनी,जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्च राजधर शुक्ल,प्रधान अकील अहमद,अफताब आलम, हाजी इफ्तिखार अहमद,सरवर अली,डॉ सूरज वैश्य,भिल्ले,अकबर रजा,पूर्व प्रधान महेश जायसवाल,श्याम नरायन सोनकर, प्रधान मोहम्मद सम्मू,डॉ समीम,आलोक श्रीवास्तव, सदलू आदि लोग उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6