प्रयागराज से बड़ी खबर डिप्टी सीएमओ ने की खुदकुशी, होटल के कमरे में पंखे से लटकती मिला शव
प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार सिंह ने खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह जब काफी देर तक होटल का कमरा नहीं खुला तो कर्मचारियों कमरे की खिड़की से अंदर झांका। कर्मचारियों ने देखा कि सुनील कुमार का शव फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था। आनन-फानन में इसकी सूचना सीएमओ को दी गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की स्थिति को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही घटना की तस्वीर साफ हो सकेगी। आपको बता दें कि डॉ. सुनील कुमार सिंह मूल रूप से बनारस के पांडेयपुर के रहने वाले हैं। वो संक्रामक रोग के नोडल अधिकारी थे। उनकी पत्नी भी पेशे से डॉक्टर हैं।
Tags
विविध समाचार