पालतू छुट्टा जानवरों के कहर से किसानों की फसल हो रही है तबाह, किसानों ने की कोतवली मेें शिकायत

पालतू छुट्टा जानवरों के कहर से किसानों की फसल हो रही है तबाह, किसानों ने की कोतवली मेें शिकायत

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। पालतू छुट्टा जानवर फसलों को कर रहे हैं बर्बाद किसान परेशान। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है जहां किसानों का आरोप है कि गेहूं अरहर की फसल कटते ही मार्च अप्रैल महीने में गांव के पशु स्वामी अपनी गाय भैंस बकरी छुट्टा छोड़ देते हैं जिससे यह जानवर किसानों उड़द व बाजरे की फसलों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हैं। जब किसान इन पशु स्वामियों से उनके जानवरों को बांधने के लिए कहते हैं तो पशु स्वामी आमादा फौजदारी हो जाते हैं और कहते हैं हमारे जानवर नहीं बांधे जाएंगे जो करना है कर लो लेकिन हम अपने जानवर जुलाई-अगस्त से पहले नहीं बाधेंगे। पीड़ित किसानों ने बताया कि पशु स्वामी अपने पालतू जानवरों से खुद तो दूध निकालकर बेचते हैं और बकरे बकरियों को बेचकर मोटी रकम कमाते हैं, लेकिन हम किसानों के फसलों को बर्बाद करने के लिए अपने पालतू जानवरों को छुट्टा छोड़ देते हैं। पीड़ित किसानों ने बताया यही हाल हमारे पड़ोस के गांव भोएं, कठार तथा कमनगढ़ का भी है वहां से भी जानवर आकर हमारी फसलों को नष्ट करते हैं। पीड़ित किसानों ने कोतवाली देहात पुलिस को शिकायती पत्र देकर इन पशु स्वामियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने कहा ग्रामीणों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जल्द ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال