अब पीजीआई लखनऊ के डॉक्टर करेंगे बीआरडी के मरीजों का इलाज
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गंभीर मरीजों का इलाज अब संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर करेंगे। इस प्रकार के मरीजों को अब अपने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अब लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज टेली आई सी ओ प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। मरीज इन डॉक्टरों से टेलीमेडिसिन की भी सुविधा ले सकते हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दिया है। दरअसल बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी में 13 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दिए हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गंभीर मरीजों का पीजीआई लखनऊ के डॉक्टर टेलीमेडिसिन के माध्यम से करेंगे। इसके लिए यहां के डॉक्टर टेलीमेडिसिन के जरिए पीजीआई लखनऊ के डॉक्टरों से जुड़ेंगे। इससे गंभीर मरीजों का इलाज आसानी पूर्वक किया जा सकेगा।