2

मेहनत व लगन से मिलती है सफलता: इं. निहाल अहमद

मेहनत व लगन से मिलती है सफलता: इं. निहाल अहमद

केएमबी जगन्नाथ मिश्रा

सुल्तानपुर-बल्दीराय ब्लाक के नन्दौली गांव स्थित होली विजन पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया। नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक स्कूल में प्रथम स्थान जीनत बानों,द्वितीय स्थान शिफा बानों एवं तृतीय स्थान उम्म हबीबा प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर निहाल अहमद ने कहा कि मेहनत व लगन से हर मुकाम हासिल हो जाता है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।प्रिंसिपल रोहित मौर्य व अध्यापिका रुचि शुक्ला ने भी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर पत्रकार आबाद खान,फैजान अहमद,अरशद खान,साकिब खान,दिलीप यादव, पवन कुमार, अवधेश पांड़े, प्रीति पाठक,कंचन यादव,सुषमा कुमारी,सबाना खान आदि मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6